
बांदा में जयकारों के बीच धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर के छोटी बाजार ओमर वैश्य समाज की ओर से धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री जगन्नाथ सरकार की रथयात्रा निकाली गई।
वामदेव मंदिर कैलाशपुरी से शुरू हुई श्री जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा नगर का भ्रमण करते हुए आगे बढ़ी।
भगवान श्री जगन्नाथ, मैया सुभद्रा और बलभद्र महाप्रभु जी रथ से भक्तों को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़े।
इस मौके पर रजत सेठ, पुत्तन तिवारी, पवन तिवारी, नीरज सुरेश साहु प्रकाश यादव, आकाश, अमन, खुशी तिवारी, श्रद्धा, आकांक्षा यादव, पूजा, आशा, अर्चना, आशीष, हिमांशु सोनी, सागर गोयल, शशांक, मुस्कान, दीक्षा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Banda IMA का होली मिलन समारोह-बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
https://samarneetinews.com/ima-celebrated-holi-milan-ceremony-in-banda/
...