Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Lion Pataudi died due to bird flu in Kanpur Zoo-confirmed by investigation report

Kanpur Zoo: बर्ड फ्लू से हुई थी शेर पटौदी और मोर की मौत, भोपाल से आई जांच रिपोर्ट में पुष्टि

Kanpur Zoo: बर्ड फ्लू से हुई थी शेर पटौदी और मोर की मौत, भोपाल से आई जांच रिपोर्ट में पुष्टि

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर चिड़ियाघर में हुई बब्बर शेर पटौती और मौर की मौत बर्ड फ्लू से ही हुई थी। इसकी पुष्टि भोपाल से आई जांच रिपोर्ट में हो गई है। कानपुर चिड़ियाघर में सतर्कता बढा़ दी गई है। जानवरों के बेड़ों में लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। एक किमी के दायरे को रेड जोन बनाया जा रहा है। चिड़ियाघर में सेनेटाइजेशन बढ़ा आसपास की चिकन की दुकानों में भी मुर्गों की जांच की जाएगी। इसी बीच लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम ने चिड़ियाघर के बाड़ों का निरीक्षण भी किया है। सतर्कता देखी जा रही है। ये भी पढ़ें: Lucknow: यूपी में बर्ड फ्लू, लखनऊ-कानपुर समेत सभी चिड़ियाघर और लॉयन सफारी बंद कर्मचारियों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बताते हैं कि पक्षियों को इम्युनिटी बूस्टर पिलाया जा रहा है। उनका खास ख्याल रखा जा रहा है। ऐसे जीवों और पक्षियों ...