
बड़प्पन : राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी के बचाव में किया ट्वीट, पढ़ें पूरी खबर..
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा नेता स्मृति रानी लगातार राहुल गांधी पर हमलावर रहीं। हालांकि, इसी सबके बीच भाजपा नेता स्मृति ईरानी को अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने 1,67,196 लाख वोटों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अब दो दिन पहले स्मृति ईरानी ने अमेठी का अपना सरकारी बंगला खाली किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ट्रोलर ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
राहुल ने X एकाउंट पर की यह अपील
ऐसे में रायबरेली से सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़प्पन की मिसाल कायम करते हुए स्मृति के बचाव में ट्वीट किया है। राहुल ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि हार-जीत लगी रहती है। अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, संसद पहुंचे
राहुल गांधी का यह ट्वीट अंग्रे...