
UP: घर में घुसकर युवती की हत्या, दिनदहाड़े जीजा ने की वारदात, यह वजह..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के शाहजहांपुर जिले में आज मंगलवार दोपहर हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हो गई। एक युवती की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। हत्या उसी के जीजा ने की। हालांकि, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
शाहजहांपुर के सदर बाजार क्षेत्र में दिनदहाड़े वारदात
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े मोहल्ला लाला तेली बजरिया निवासी निकिता उर्फ कोमल सक्सेना (23) को उसके बहनोई अंशुल ने चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। हत्या की इस वारदात को आरोपी जीजा ने दिनदहाड़े घर में घुसकर
https://samarneetinews.com/cmyogi-said-in-assembly-you-read-baburnama-you-will-understand-everything/
अंजाम दिया। बताते हैं कि हत्यारोपी जीजा अपने भाई से निकिता की शादी कराना चाहता था, लेकिन युवती ऐसा नहीं चाहती...