
जौनपुर में डबल मर्डर-सगे भाइयों की गोलियों से भून कर हत्या-शादी का कार्ड देकर लौट रहे थे घर
सुभाष, लखनऊ: यूपी के जौनपुर में बीती रात डबल मर्डर से दहशत फैल गई। दो सगे भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। दोनों शादी का कार्ड देकर बाइक से लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लोगों का कहना है कि कई राउंड गोलियां चलाई गईं। दोनों कोयला कारोबारी थे। उधर, पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कोयला कारोबारी थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार, मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार देर रात बमदाशों ने दो लोगों की हत्या कर दी। मारे गए दोनों सगे भाई थे। इनकी पहचान मझगांवा गांव के शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) के रूप में हुई। बताते हैं कि दोनों सगे भाई बाइक से मुंगरा बादशाहपुर कार्ड बांटने गए थे।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: लखनऊ में रोडवेज बस पलटी, 5 लोगों की मौत और कई घायल
वहां...