Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: kuldeepsengar’s reaction after setback supremecourt cameout by her Daughter

SC से झटके पर कुलदीप सेंगर की प्रतिक्रिया..’क्या मेरे परिवार के दुखों की अहमियत नहीं’

SC से झटके पर कुलदीप सेंगर की प्रतिक्रिया..’क्या मेरे परिवार के दुखों की अहमियत नहीं’

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क: 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में ट्रायल कोर्ट ने पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को दोषी ठहराया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद उम्रकैद की सजा निलंबित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है। इस मामले में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व विधायक की बेटी ऐश्वर्या ने पिता का बयान मीडिया में दिया है। 'पीड़िता ने कई बार बदले बयान, AIIMS की जांच में उम्र 18 से ज्यादा' जारी बयान में कुलदीप सेंगर ने कहा है कि आज हम इस मामले में मेरिट्स (गुण-दोष) पर बहस भी नहीं कर पा रहे। पीड़िता ने कई बार बयान बदले और पहले घटना का समय 2 बजे बताया। फिर 6 बजे और आखिर में 8 बजे बताया। कहा कि AIIMS मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में पीड़िता की उम्र 18 साल से ज्यादा है। फिर भी नाबालिग बताया जा रहा। 'फोन लोकेशन की CBI जांच ...