
दर्दनाक: बांदा में दूध टैंकर की टक्कर से कोटेदार की गई जान
समरनीति न्यूज, बांदा: चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा मोड़ के पास दूध टैंकर की टक्कर से एक बाइक सवार कोटेदार की मौत हो गई। इसके बाद टैंकर भी पलट गया। टैंकर चालक को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र के शादीमदनपुर निवासी 50 वर्षीय मुर्शीद अहमद कोटेदार थे।
गुगौली मोड़ के पास हादसा
गुरूवार को किसी काम से बांदा आए थे। वापस लौटते समय गुगौली मोड़ पर कानपुर की ओर से रहे दूध टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई।
हादसे के बाद टैंकर भी पलटा
टैंकर भी अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। बताते हैं कि मृतक मुर्शीद कोटेदारी के अलावा किसानी करते थे। परिवार में 4 बेटियां और 1 बेटा है। अचानक हुई अनहोनी से परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें: बांद...