
बांदा में युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल में हालत गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में रास्ते से निकलने को लेकर गांव के कुछ लोगों में विवाद हो गया। दो लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से उसके पेट, सिर में प्रहार किए। इससे वह खून से लतपत होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने कही यह बात
परिजनों ने उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर बनी है। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर के रहने वाले विपिन मिश्रा (20) गुरुवार देर शाम
https://samarneetinews.com/up-politics-shock-to-congresss-mohabbat-e-azam-azam-khan-did-not-meet-ajay-rai-in-sitapur-jail-blame-on-yogi-government/
रास्ते में निकल रहे थे। तभी गांव के दो लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों ने उनपर चाकुओं से हमला कर दिया। पेट व सिर में चाकू लगे हैं। परिजनों जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। विपिन की ओर से आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई ...