
बांदा में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने 3 आरोपियों को पकड़कर धुना
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक नाबालिग लड़की का काॅलेज से लौटते समय दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास हुआ। कुछ युवक उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर ऑटो में उठाकर ले जाने लगे। समय पर गांव के लोगों ने दौड़ाकर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। तीनों की धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। छात्रा और पिटाई से घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तीनों आरोपियों पर मुकदमा-कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वहां रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा अपने भाई के साथ क्षेत्र के कॉलेज से साइकिल से छुट्टी होने पर घर लौट रही थी। घर के पास ही वह हैंडपंप पर हाथ-पैर धोने लगी। बताते हैं कि तभी तीन अज्ञात युवकों ने वहां आकर छात्रा के मुंह में कपड़ा लगाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
ऑटो में डालकर ...