
UP : झांसी जा रही इंटरसिटी ट्रेन में चिंगारी के साथ उठा धुएं का गुबार, कूदकर भागे यात्री
समरनीति न्यूज, कानपुर : महोबा स्टेशन से चली खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी में चिंगारी के साथ धुएं का गुब्बार उठा। बोगी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री कूदकर भागने लगे। मऊरानीपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। लगभग 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। अधिकारियों ने ट्रेन की पूरी जांच की। इसके बाद रवाना किया गया।
मऊरानीपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोककर बुझाई आग
जानकारी के अनुसार खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन महोबा से होते हुए उदयपुर पहुंचती है। आज सुबह यह लगभग 11 बजे महोबा रेलवे स्टेशन से चलकर झांसी के लिए रवाना हुई। बताते हैं कि रास्ते में मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी पहले ट्रेन की एम-टू बोगी से धुआं निकला।
https://samarneetinews.com/innocent-palak-4-month-oldgirl-lost-her-life-dueto-fight-between-her-parents/
इसके बाद चिंगारियां निकलने लगीं। इसी के साथ...