
Banda : युवक पर चाकुओं से हमला कानपुर रेफर, SP बोले-जल्द होगा खुलासा
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र में पल्हरी आरटीओ आफिस के पास बीती देर रात करीब ढाई बजे कुछ लोगों ने एक परचून की दुकान में रहने वाले युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे चिंताजनक हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया।
SP ने पुलिस की कई टीमें खुलासे को लगाईं
उधर, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का है। जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की कई टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पल्हरी आरटीओ आफिस के पास रामफल कोरी (30) की दुकान है।
https://samarneetinews.com/candle-march-of-engineers-in-banda-case-of-death-of-je-in-mp/
उसी में वह रहता भी है। बताया जा रहा है कि देर रात कुछ लोग दुकान में घुसे और चाकुओं से हमला कर दिया। गर्दन ...