Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Kanpur Parivartan Forum

कानपुर में परिवर्तन फोरम ने रजिस्ट्री गेट तक चलाया सफाई अभियान

कानपुर में परिवर्तन फोरम ने रजिस्ट्री गेट तक चलाया सफाई अभियान

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः आज यहां कानपुर परिवर्तन फोरम द्वारा स्थानीय बार एसोसिएशन के निवेदन पर सफाई अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान शहर में शताब्दी गेट से लेकर रजिस्ट्री गेट तक वृहद स्तर पर हुआ। सफाई अभियान पूर्व महामंत्री एवं परिवर्तन के अनूप कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में चलाया गया। बताते चलें कि बीते लगभग 2 माह से कोविड-19 के चलते कानपुर कचहरी बंद है। चार ट्रक कूड़ा निकाला गया ऐसे में परिसर की गलियों और बस्तों की टीनों के ऊपर गंदगी फैल गई थी। ऐसे में वहां बैठना काफी मुश्किल होता। इसी समस्या से निपटने के लिए परिवर्तन फोरम ने आज यहां अभियान चलाया। ये भी पढ़ेंः कानपुर में झपकी बनकर आई मौत ने मामा को झपटा, भांजा गंभीर  बताते हैं कि इस दौरान वहां से कुल 4 गाड़ी कूड़ा निकाला गया। इस दौरान परिवर्तन के गगन गुप्ता, देवेंद्र पारिख व महामंत्री कपिलदीप सचान, अतुल त्रिवेदी, अमित विश्वकर्मा, सुबोध ...