Kanpur: जेलर समेत 4 जेलकर्मी सस्पेंड, हत्यारोपी के फरार होने पर सख्त एक्शन
समरनीति न्यूज, कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर जेल से हत्या का आरोपी बंदी फरार हो गया। इसपर शासन ने सख्त एक्शन लिया है। कानपुर के जेलर मनीष कुमार समेत 4 जेलकर्मियों को डीजी जेल पीसी मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कानपुर रेंज के डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता को मामले की जांच सौंपी गई है।
जेल से भागा था हत्यारोपी असरुद्दीन
बताते चलें कि शुक्रवार को जिला कारागार कानपुर से हत्या का आरोपी विचाराधीन बंदी असरुद्दीन भाग गया था। इस घटना का डीजी जेल ने संज्ञान लिया। इसके बाद जांच शुरू कराते हुए जेलर मनीष कुमार, डिप्टी जेलर रंजीत यादव और दो हेड वार्डर नवीन मिश्रा को सस्पेंड कर दिया।
ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर बांदा में बड़ी घटना, 3 बच्चों को साथ बांधकर नहर में कूदी महिला-चारों के शव मिले
https://samarneetinews.com/trickster-wife-affair-with-nephew-murdered-husband-and-sent-neigh...
