Kanpur: बंद कमरे में चार युवकों के शव मिले..दम घुटने से मौत की आशंका
समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। एक फैक्टरी के बंद कमरे में चार युवकों के शव मिले हैं। आशंका है कि चारों युवक कमरे में ठंड से बचने के लिए कोयले की आग जलाकर सो गए थे। इसी दौरान दम घुटने से उनकी मौत हो गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस को कमरे में तसले में कोयले की राख मिली है।
पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन
जानकारी के अनुसार, पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के साइट नंबर-2 में ऑयल सीड्स कंपनी का प्लांट है। वहां एक कमरे में बुधवार रात चार युवक आग जलाकर सोए थे। सुबह फैक्टरी का गॉर्ड और अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे। उन्हें कमरे का दरवाजा बंद मिला। जब दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो तोड़ा गया।
ये भी पढ़ें:‘डील’ पर कानपुर में MLC व महिला पुलिस अधिकारी में बहस-Video Viral
अंदर चारों य...
