
कानपुर धमाके में बड़ा एक्शन, ACP हटाए गए-इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में मेस्टन रोड पर हुए स्कूटी धमाके के बाद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर एसीपी को हटा दिया है। वहीं इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए टीमें गठित की हैं।
इन पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार को उनके पद से हटाया गया है। मूलगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह समेत 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इनमें उपनिरीक्षक रोहित तोमर, हेड कांस्टेबल इमामुलहक, कांस्टेबल ब्रह्मानंद, कांस्टेबल चेतन कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल हैं।
यह है पूरा मामला
कानपुर में मेस्टन रोड पर मूलगंज थाना क्षेत्र में बीती शाम लगभग साढ़े 7 बजे दुकानों के बाहर तेज धमाका हुआ था। धमाका इतने तेज था कि लगभग 1 किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। आसपास की कई दुक...