Saturday, November 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Kamala Pasand Pan Masala

Update: कमला पसंद के मालिक की बहू ने की सुसाइड, यह बात आई सामने..

Update: कमला पसंद के मालिक की बहू ने की सुसाइड, यह बात आई सामने..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्क: UPDATE: कमला पसंद पान मसाला के मालिक कमल किशोर की पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया (40) ने सुसाइड कर ली है। बताते हैं कि उनका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। कथित रूप से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि, इसमें किसी पर कोई आरोप नहीं होने की बात भी कही जा रही है। बस शादी के बाद रिश्तों को लेकर दर्द जाहिर किया है। कथित रूप से सुसाइड नोट भी मिला बताते हैं कि दीप्ति का वर्ष 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से विवाह हुआ था। दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है। कहा जा रहा है कि हरप्रीत ने दो शादियां की हैं। दूसरी पत्नी साउड फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस है। दिल्ली बसंत विहार पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कानपुर से शुरूआत-देशभर में बिजनेस बताते चलें कि कमला पसंद का बिजनेस कानपुर से लेकर दिल्ली और कोलकाता व मुंबई तक फैला है। कंपनी के मालिक मूलरूप से कान...