Tuesday, December 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Kamal Yadav murdered in Banda – was missing for two days

Breaking: बांदा में हत्या, दो दिन से लापता था युवक, नदी किनारे शव मिला-पुलिस ने..

Breaking: बांदा में हत्या, दो दिन से लापता था युवक, नदी किनारे शव मिला-पुलिस ने..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। वह बीती शाम से घर से लापता था। आज उसका शव नदी किनारे पड़ा मिला है। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस ने भी माना प्रथम दृष्टया रंजिशन हत्या का मामला जानकारी के अनुसार, कमासिन थाना क्षेत्र के बीरा गांव के रहने वाले कमल यादव (25) पुत्र जगरूप यादव बीती 17 जून से घर से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की सूचना थाना कमासिन पर दी थी। ये भी पढ़ें: बांदा DM जे.रीभा का बड़ा एक्शन, खदान पर खुद पकड़ा अवैध खनन-कार्रवाई और फटकार भी.. पुलिस तलाश में जुटी थी। इसी बीच सूचना मिली कि बीती देर रात यमुना किनारे एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई। मृतक की पहचान कमल के रूप में हुई। शव मिलते ही परिजनों का रो-...