बांदा में धूमधाम से निकली कलश यात्रा
समरनीति न्यूज, बांदा: बागेश्वरधाम वाले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा श्री हनुमंत कथा से पहले आज शहर में कलश यात्रा निकली। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए। रामलीला मैदान से शुरू होकर यह कलश यात्रा गूलरनाका होते हुए काली माता मंदिर पहुंची। फिर राइफल क्लब मैदान पर पहुंचकर पूरी हुई। कलश यात्रा में शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा पर कई जगहों पर पुष्प वर्षा हुई।
ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ी वारदात, सिपाही ने कुल्हाड़ी से पत्नी-बेटी पर किया हमला, बच्ची की मौत-महिला रेफर
https://samarneetinews.com/in-banda-buying-two-helmets-is-now-mandatory-otherwise-action-willbe-taken/
https://samarneetinews.com/in-banda-constable-attacked-wife-daughter-with-an-axe-girl-died-and-wife-referred/
https://samarneetinews.com/divisions-first-animalbirthcontrol-center-w...
