
यूपी में जीजा-साले की हादसे में मौत, शहर के मुक्तिधाम में था घर, तीसरा व्यक्ति घायल
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रोडवेज बस की टक्कर बाइक सवार जीजा और साले की मौत
हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। यह हादसा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं रोडव बस चालक मौके से भाग गया।
उरई डिपो की बस ने मारी टक्कर
थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के श्रीपाल निषाद (35) अपने बहनोई बांदा शहर के क्योटरा मुक्तिधाम के रहने वाले उत्तम निषाद (38) के साथ बाइक से फतेहपुर के ककोरा बारा गांव से बांदा आ रहे थे।
उनके साथ श्रीकेशन (25) भी बाइक पर सवार थे। रास्ते में बगहा पंडित बाबा देव स्थान के पास बांदा से उरई जा रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। उत्तम और उनके साले श्रीपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: बांदा में शहर से पास भूरेड़ी (सोना) और पथरी ख...