Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: JEE Advanced Result 2025

जेईई एडवांस रिजल्ट 2025: लखनऊ के श्रेयस ने किया यूपी टॉप, पूरे देश में 68वीं रैंक

जेईई एडवांस रिजल्ट 2025: लखनऊ के श्रेयस ने किया यूपी टॉप, पूरे देश में 68वीं रैंक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, लखनऊ: JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस का रिजल्ट सोमवार को आ गया है। लखनऊ के श्रेयस लोहिया को पूरे उत्तर प्रदेश में टाप किया है। उन्होंने यूपी में पहला स्थान हासिल करते हुए देश में 68वीं रैंक हासिल की है। श्रेयस के पिता गजेंद्र लोहिया लखनऊ दूरदर्शन में सेवारत हैं। बेटे की सफलता से परिवार में खुशियां श्रेयस की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशियां छा गई हैं। उनके पिता गजेंद्र का कहना है कि बेटे की सफलता से वह बहुत खुश हैं। मां विनीता ने भी कहा है कि बेटे का पहले भी रिजल्ट अच्छा रहा था। अबकी बार और बड़ी सफलता हासिल की है। बताते हैं कि श्रेयस को जेईई मेन में ऑल इंडिया 6वीं रैंक मिली थी। उनका परसेंटाइल स्कोर 100 रहा था। श्रेयस जेवियर स्कूल गोमतीनगर के छात्र रह चुके हैं। ये भी पढ़ें: CBSE 12th Topper: यूपी शामली की सावी जैन ने देशभर में किया टॉप, 500 में 499 अंक.. ...