Thursday, December 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: JE and contract employee arrested taking bribe in Banda

Breaking: बांदा में रिश्वत लेते जेई और संविदा कर्मचारी गिरफ्तार 

Breaking: बांदा में रिश्वत लेते जेई और संविदा कर्मचारी गिरफ्तार 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में किसान से रिश्वत लेते विद्युत विभाग के जेई और संविदा कर्मी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि ट्यूबबेल के बिजली कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ता से 16 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। विद्युत उपकेंद्र जसपुरा में तैनात जेई रविंद्र कुमार और संविदा कर्मी आलोक मिश्रा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है। ये भी पढ़ें: बांदा: कौन हैं जावेद और मीणा? जिनके एक इशारे MP से UP में एंट्री कर रहे सैकड़ों ओवरलोड बालू ट्रक https://samarneetinews.com/up-mp-border-overloading-syndicate-overshadowing-on-government-system-in-banda/...