बिजनौर में सिंचाई विभाग का लेखाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: एंटी करप्शन टीम ने बिजनौर जिले के धामपुर में सिंचाई विभाग के लेखाधिकारी उज्ज्वल कंसल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। कार्रवाई बरेली एंटी करप्शन टीम रिश्वतखोर लेखाधिकारी कंसल को साथ ले गई है। बताते हैं कि पूरा मामला अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर का है। वहां तैनात लेखाधिकारी उज्ज्वल कंसल पेमेंट बिलों की संस्तुति के बदले ठेकेदार से 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। इसके बाद रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
बिल पास करने को ठेकेदार से मांग रहा था 20 हजार
जानकारी के अनुसार, टीम के ट्रैप प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह का कहना है कि अलीगढ़ के थाना इगलास के गांव तेहरा मंजू इगलास के रहने वाले अर्जुन चौधरी ने शिकायत की थी। पीड़ित ने कहा था कि अफजलगढ़ सिंचाई खंड में ठेकेदारी करता है।
ये भी पढ़ें: यूपी में एक PCS अफसर बर्खास्त-दो सस्पें...









