
Banda: जिला जज-DM और SP ने जिला कारागार का किया संयुक्त निरीक्षण
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज जिला जज देवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी जे.रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। वहां कि व्यवस्थाएं देखीं और कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं व सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस मौके पर जिला कारागार के जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम, जेलर राजेश मौर्या भी मौजूद रहे।
बंदियों को दी गईं जरूरी जानकारियां-निशुल्क अधिवक्ता भी
इस संयुक्त निरीक्षण में एडीजे श्रीपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सबसे पहले बैरक संख्या-6, 9ए, बी, उए, उबी, कारागार अस्पताल और पाकशाला का निरीक्षण किया।
सभी बैरकों और पाकशाला का भी किया गया निरीक्षण
सभी बैरकों में निरुद्ध बंदियों से बात करते हुए अधिवक्ता न होने की स्थिति में निशुल्क वकील उपलब्ध कराने की जानकारी दी। 3 बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता...