Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: IPS Ankit Mittal Suspended

UP : IPS अंकित मित्तल सस्पेंड, महिला मित्र से नजदीकी और पत्नी से बदसलूकी..

UP : IPS अंकित मित्तल सस्पेंड, महिला मित्र से नजदीकी और पत्नी से बदसलूकी..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : महिला मित्र से नजदीकी संबंध और पत्नी से बदसलूकी में आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल नप गए हैं। पत्नी के आरोपों के बाद विवादों से घिरे 2014 बैच के IPS मित्तल को शासन ने जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है। वह एसपी गोंडा रह चुके हैं। बीते वर्ष मामले की शिकायत के बाद उनको गोंडा से हटाकर आरटीसी चुनार भेज दिया गया था। जांच के बाद शासन की कार्रवाई शासन ने जांच में दूसरी महिला से संबंध और पत्नी-बच्चों से अभद्रता और बदसलूकी करने के आरोप सही मिलने पर कार्रवाई की है। बताते चलें कि पूर्व डीजी गोपाल गुप्ता के दामाद अंकित मित्तल पर पत्नी और बच्चों से बदसलूकी के आरोप लगे थे। इसकी वजह इस आईपीएस अधिकारी का महिला मित्र से बेहद नजदीकी संबंध थे। https://samarneetinews.com/balu-king-malhotra-is-mafia-of-mp-before-whom-officers-are-on-their-knees/ इसका खुलासा आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने...