Wednesday, January 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Invitations to dozens of villages

जय बागेश्वरधाम: बांदा के तिंदवारी-पैलानी समेत दर्जनों गांवों में अक्षत आमंत्रण

जय बागेश्वरधाम: बांदा के तिंदवारी-पैलानी समेत दर्जनों गांवों में अक्षत आमंत्रण

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में होने वाली बागेश्वरधाम वाले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्रीहनुमंत कथा का अक्षत आमंत्रण कार्यक्रम जोरशोर से जारी है। आयोजक बीजेपी नेता प्रवीण सिंह ने आज अपने समर्थकों के साथ तिंदवारी-पैलानी के दर्जनों गांवों व कस्बों में पहुंचे। सैंकड़ों लोगों को अक्षत आमंत्रण दिया। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत कर धन्यवाद दिया। कुरसेजाधाम में हनुमान जी को विधिवत किए अक्षत अर्पित अभियान के दौरान कुरसेजाधाम में हनुमान जी को विधिवत अक्षत अर्पित कर आमंत्रण दिया गया। साथ ही मुंगुस, तिंदवारी, पिपराहरी, पैलानी डेरा सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। तिंदवारी में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के आवास पर आत्मीय स्वागत हुआ। ये भी पढ़ें: बांदा: कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा-‘मनरेगा’ में बदलाव घृणित मानसिकता इसके बाद काली देवी मंदिर में श्र...