Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Inspector shot by miscreants in Meerut

यूपी में बदमाशों ने दरोगा को गोली मारी, कार चोरी करके भागते समय की वारदात..

यूपी में बदमाशों ने दरोगा को गोली मारी, कार चोरी करके भागते समय की वारदात..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : मेरठ में बड़ी वारदात हो गई है। कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस के घेरे जाने पर दरोगा को गोली मार दी। घटना से महकमे में हड़कंप मच गया। सीने पर गोली लगने से दरोगा गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। वहीं दरोगा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी है। वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में ताबड़तो़ड़ छापेमारी कर रही है। मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में हुई वारदात जानकारी के अनुसार मेरठ में थाना कंकरखेड़ा के अंतर्गत देर रात एक मंडप के बाहर से बदमाशों कार चोरी करके भाग रहे थे। कार में जीपीएस लगा था, लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पीछा शुरू कर दिया। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कार को लिसाड़ी गेट के पास घेर लिया। पुलिस से उनकी भिड़ंत हो गई। https://samarneetinews.com/rammandir-pranpratisthauma-bharti-sadhvi-rita...