Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Inspector beat young man with belt and shoes in police post

देखें Video : ‘दरोगा जी’ ने चौकी में युवक पर दिखाया एक्शन, लाइन हाजिर-जांच भी शुरू

देखें Video : ‘दरोगा जी’ ने चौकी में युवक पर दिखाया एक्शन, लाइन हाजिर-जांच भी शुरू

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, वीडियो
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के इटावा में चौकी इंचार्ज की दरिंदगी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दरोगा जगदीश भाटी एक व्यक्ति को बेल्ट से पीटता दिखाई दे रहा है। वीडियो इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र की महेबा चौकी का है। पुलिस चौकी महेबा का जगदीश भाटी चौकी इंचार्ज है। https://www.youtube.com/watch?v=ABrsHXJnjvE&rco=1 दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू बताते हैं कि बकेवर के शैलेंद्र मिश्रा ने 9 सितंबर 2024 को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की थी कि उनका पुत्र मयंक मिश्रा शराब पीकर नशे में उनसे गाली-गलौज करता है। बहन को भी पीटता है। पिता ने बेटे से सुरक्षा की ये भी पढ़ें :  देखें Video..कानपुर : मंदिर में सपा मुस्लिम महिला प्रत्याशी ने दीया जलाकर की शिवलिंग की पूजा-अर्चना, फतवा जारी गुहार लगाई थी। इसके बाद चौकी इंचार्ज भाटी ने मयंक को पकड़ा और चौकी लाकर जूते और बेल्ट से बुरी...