Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: injured in deadly attack dies

UP : पप्पू विधायक पर 20 हजार ईनाम, चुनुबाद की मौत के बाद एक्शन में पुलिस

UP : पप्पू विधायक पर 20 हजार ईनाम, चुनुबाद की मौत के बाद एक्शन में पुलिस

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आपसी मारपीट में जानलेवा हमले में घायल हुए व्यक्ति ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस ने मामले में फरार मुख्य आरोपी पप्पू विधायक पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला बांदा में अवैध बालू घाट राजघाट से जुड़ा है। शहर के क्योटरा इलाके से जुड़ा मामला जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा पहाड़ तले रहने वाले चुनुबाद (50) केन नदी के टंकी घाट पर सब्जी उगाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे।   https://samarneetinews.com/brother-in-law-absconds-with-sister-in-law-in-fatehpur/ बीती 1 नवंबर की उनका पप्पू विधायक से विवाद हो गया। इसके बाद आपराधिक प्रवत्ति के पप्पू विधायक ने चुनुबाद पर अपने साथियों के साथ हमला बोलते हुए मारपीट की। जानलेवा हमले में चुनुबाद ये भी पढ़ें : ...