
बांदा: संकटमोचन के पास पहली ‘पिंक बूथ’ पुलिस चौकी खुली, आयुक्त ने किया उद्घाटन
समरनीति न्यूज, बांदा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता पर प्रदेशभर में नारी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में आज बांदा में पहली पिंक बूथ पुलिस चौकी की स्थापना हुई है। संकट मोचन मंदिर के पास यह पिंक बूथ पुलिस चौकी खुली है। आयुक्त अजीत कुमार और डीआईजी राजेश एस. ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीएम जे.रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल भी मौजूद रहे।
शहर में और खुलेंगी पिंक बूथ चौकियां
क्षेत्राधिकारी नगर/आईपीएस सुश्री मेविस टॉक ने बताया कि आने वाले समय में कुछ और क्षेत्रों में ऐसी पिंक बूथ चौकियां खोलने की योजना है। खासकर ऐसी जगहों पर जहां महिलाओं का आवागमन ज्यादा रहता हो। जैसे महिला कालेज, मार्केट जैसी जगहों पर। दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Good News: बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने...