
बांदा: नशे में घर पहुंचा, फिर लगा ली फांसी-पिता ने बताई यह बात..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में नशे में धुत्त युवक ने घर पहुंचकर फांसी लगा ली। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, जसपुरा थाना क्षेत्र के लखुई मोहल्ले के रिंकू कोटार्य (24) पुत्र रामकिशोर शुक्रवार रात शराब के नशे मे घर पहुंचा। हंगामा करने पर परिजनों ने डाटा। इसके बाद कमरे में चला गया। बताते हैं कि रात में फांसी लगा ली। मृतक के पिता ने बताया कि वह नशे का लती था।
ये भी पढ़ें: बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में शोहदों से महिला खिलाड़ी हुईं परेशान-पुलिस से शिकायत
ये भी पढ़ें: बांदा के मर्दननाका में युवक सोनू ने फांसी लगाकर दी जान-परिजनों में कोहराम
https://samarneetinews.com/in-bandas-mardannaka-youngman-sonu-committed-suicide/
...