UP: युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, वजह पारिवारिक कलह
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में रीगा गांव के रहने वाले युवक ने खुद को गोली से उड़ा लिया। युवक का नाम हबीब (28) पुत्र सुबराती था। पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। सीओ अंबुजा त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचीं। सीओ ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा में लापता BA छात्रा का शव बंद कमरे में मिलने से सनसनी, अपहरण कर हत्या का आरोप
https://samarneetinews.com/in-banda-missing-ba-girl-students-deadbody-found-in-closed-room/
...
