Friday, January 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: in Banda wolf attacked cattle shed killing 20 sheep

बांदा में भेड़िया, पशुबाड़े पर हमला कर 20 भेड़ों को मारा-20 ही घायल

बांदा में भेड़िया, पशुबाड़े पर हमला कर 20 भेड़ों को मारा-20 ही घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश में बहराइच के बाद अब बांदा जिले में भेड़िए का आतंक सामने आ रहा है। बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में भेड़िए ने एक पशुबाड़े में घुसकर 20 भेड़ों को मार डाला। इतने ही भेड़ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 20 भेड़ों का पोस्टमार्टम, 20 का चल रहा इलाज बताते हैं कि चिल्ला के लौमर गांव के मजरा शादीपुर में राम सजीवन पाल ने अपने पशुबाड़े में 40 भेड़ों को रात में बांधा था। उनका कहना है कि रात में अचानक भेड़िए ने हमला किया। इसमें 20 भेड़ों की मौत हो गई। वहीं अन्य 20 भेड़े गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थिति देखने पुलिस व पशु विभाग के लोग पहुंचे घटना की जानकारी पर भेड़ मालिक ने तत्काल चिल्ला पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप दुबे मौके पर पहुंचकर स्थिति को समझा। सूचना पाकर पशु चिकित्सक डॉ आशीष गुप्ता भी टीम के साथ पहुंचे। ये भी पढ...