Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: In Banda villagers mistook people from Kerala for thieves and beat them up-police saved them

बांदा: कानपुर से डायल 112 गाड़ी ले जा रहे थे केरल के लोगों को चोर समझ पीटा-पुलिस ने बचाया

बांदा: कानपुर से डायल 112 गाड़ी ले जा रहे थे केरल के लोगों को चोर समझ पीटा-पुलिस ने बचाया

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में देहात कोतवाली क्षेत्र में आज हंगामा हो गया। महोखर बाईपास के पास रविवार सुबह ग्रामीणों ने इनोवा सवार पांच लोगों को चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना मिलने पर देहात कोतवाली निरीक्षक अनूप दुबे तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। ग्रामीणों से बचाकर पांचों लोगों को थाने ले गए। प्रभारी निरीक्षक श्री दुबे ने बताया कि केरला के सुनंदा कटटे मंजेश्वर निवासी राजनायक हाईकुशी में वर्कशाप में काम करता है। वह नीलामी की गाड़ियां खरीदता है। उसके साथी शिवचरन शाह, रामनरायण होल्ला, हर्षित शेट्टी, सतीश कुमार, कानपुर पुलिस लाइन से नीलामी की इनोवा ले जा रहे थे। बताते हैं कि महोखर के पास गाड़ी खराब हुई। बोली और हुलिया देख ग्रामीणों ने चोर सझम लिया। इसके बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर देहात कोतवाली प्रभारी अनूप द...