Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: In Banda two month old marriage and family destroyed dueto conflict-one committed suicide

बांदा में ढाई महीने की शादी और कलह में मिटा परिवार-एक ने दी जान

बांदा में ढाई महीने की शादी और कलह में मिटा परिवार-एक ने दी जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: शादी के सिर्फ ढाई महीने बाद ही एक व्यक्ति पत्नी के झगड़े से इतना तंग आ गया कि उसने जान दे दी। परिवार और आसपास के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मई में हुई शादी, लगातार होता था पति-पत्नी में झगड़ा जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली के ग्राम बिनवट के विनोद (26) ने शनिवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह परिवार के लोगों को जानकारी हुई। परिवार के लोगों का कहना है कि लगभग ढाई महीने पहले मई में उनकी शादी हुई थी। पत्नी से आए दिन झगड़ा हो रहा था। 25 बीघे जमीन के काश्तकार थे। ये भी पढ़ें: बांदा: कानपुर से डायल 112 गाड़ी ले जा रहे थे केरल के लोगों को चोर समझ पीटा-पुलिस ने बचाया https://samarneetinews.com/in-banda-villagers-mistook-people-from-kerala-for-thieves-beat-them-police-saved/ http...