Thursday, November 6सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: in Banda Tragic car accident-One youth died-four injured-two referred to Kanpur

बांदा में बड़ा कार हादसा: कानून गो के बेटे की मौत, चार घायल-दो कानपुर रेफर

बांदा में बड़ा कार हादसा: कानून गो के बेटे की मौत, चार घायल-दो कानपुर रेफर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक तेज रफ्तार कार आनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो को कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। झांसी से आरओ परीक्षा देकर लौटे थे युवक जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर के रहने वाले मातादीन के बेटे सचिन (23) अपनी कार की सर्विस कराने बांदा आए थे। रविवार देर शाम उनके बड़े भाई विपिन (27), फुफेरे भाई पुष्पेंद्र (30) पड़ोसी सुशील (22) तथा अजय (25) झांसी से आरओ की परीक्षा देकर लौटे। ये लोग भी कार में सवार हो गए। पांचों लोग कार से घर लौट रहे थे। छोटा भाई चला रहा था कार, बड़ा भी घायल कार सचिन चला रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में जारी गांव के पास सामन...