बांदा: सिगरेट पीता देख पिता ने मारा थप्पड़, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में 8वीं के छात्र ने पिता के थप्पड़ से आहत होकर जान दे दी। बात सिर्फ इतनी थी कि पिता ने बेटे को सिगरेट पीता देख थप्पड़ मार दिया था। परिजनों का कहना है कि इसके बाद छात्र ने फांसी लगा ली।
8वीं का छात्र था अंकित
जानकारी के अनुसार, बबेरू क्षेत्र के अहार गांव के शिवबरन यादव का का बेटा अंकित (14) कक्षा-8 का छात्र था। मृतक के चाचा धीरेंद्र का कहना है कि रविवार दोपहर पिता ने बेटे को दोस्तों संग सिगरेट पीते देख लिया।
ये भी पढ़ें: बांदा कोतवाली ट्रक छुड़वाने फर्जी आर्डर लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार
इसपर नाराज होकर पिता ने बेटे को थप्पड़ मार दिया। घर आकर छात्र ने मकान के पीछे जाकर फांसी लगा ली। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह ने मौके पर फारेंसिक टीम के साथ छानबीन की। परिजन घटना को लेकर बेहद दुखी हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का है। जा...
