Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: in Banda death of 21year old Gudiya raises questions case of murder and suicide

Banda: 21 साल की गुड़िया की मौत से उठे सवाल, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला

Banda: 21 साल की गुड़िया की मौत से उठे सवाल, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: 21 साल की नवविवाहित गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव फांसी पर लटकता मिला है। गुड़िया की मौत से कई सवाल उठ रहे हैं। मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है। ससुराल पक्ष के लोग आत्महत्या तो मायके पक्ष वाले गुड़िया की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। रिपोर्ट से असलियत सामने आने की उम्मीद है। भाई के आरोपों से उलझा मामला जानकारी के अनुसार, बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मझीवा गांव के वीरेंद्र की पत्नी गुड़िया (21) गुरुवा को घर में अकेली थीं। उनकी सास काम से बाहर गई थीं। पति और ससुर दिल्ली में रहकर प्राइवेट जाब करते हैं। दोनों वहीं रहते हैं। घर में छोटा देवर सुरेंद्र है। कहा जा रहा है कि घटना के समय वह स्कूल गया था। मृतका के जेठ गोरेलाल का कहना है कि सास जब घर लौटीं तो...