Wednesday, November 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: In Banda city young girl Rajni commited suicide-make henna on hands and facepack on face

बांदा शहर में युवती ने लगाई फांसी-हाथों में मेहंदी और चेहरे पर फेसपैक..

बांदा शहर में युवती ने लगाई फांसी-हाथों में मेहंदी और चेहरे पर फेसपैक..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: शहर के मोहल्ला छाबी तालाब में एक युवती ने मां की डाट के बाद फांसी लगा ली। उसका शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के छाबी तालाब मोहल्ले की रहने वाली रजनी (19) ने सोमवार दोपहर घर में साड़ी से फांसी लगा ली। घटना के समय वह घर पर अकेली थीं। बहन को बंद मिले घर के दरवाजे दोपहर लगभग 2 बजे जब बड़ी बहन मोनी घर लौटीं तो दरवाजे बंद मिले। पड़ोसियों ने बताया कि काफी देर से छोटी बहन कमरे से बाहर नहीं आई है। मोनी का कहना है कि जब वह छत के रास्ते कमरे में पहुंचीं तो बहन को फांसी पर लटकते देखा। कहा कि सुबह मां ने जल्दी उठने को लेकर जरा डाट दिया था। ये भी पढ़ें: बांदा में शव रखकर प्रदर्शन-पुलिस पर लापरवाही का आरोप-दो गिरफ्तार शायद इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। मोनी ने बताया कि खुदकुशी ...