Monday, November 24सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: In Banda bike collided with horse that suddenly appeared in front youngman died

बांदा: अचानक सामने आए घोड़े से टकराई बाइक-युवक की मौत

बांदा: अचानक सामने आए घोड़े से टकराई बाइक-युवक की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। बताते हैं कि मृतक का नाम लल्लू राम (27) था। यह दुर्घटना कोतवाली नगर के बांधापुरवा के पास हुई। मृतक के भाई अवधेश का कहना है कि बाइक के आगे अचानक सड़क पर घोड़ा आ गया। बांधापुरवा के पास हुई घटना इस कारण बाइक चला रहे लल्लू गाड़ी से नियंत्रण खो बैठे। गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने देखा तो उन्हें संभालते हुए परिजनों को जानकारी दी। परिजन गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल काॅलेज ले गए। ये भी पढ़ें: बांदा में ग्राम प्रधान ने कर डाला 1.85 करोड़ का घोटाला! आयुक्त ने बैठाई जांच वहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ये भी पढ़ें: दर्दनाक: बांदा में दो अलग-अलग सड...