खबर का असर: बांदा मरौली में छापा-पकड़ा गया अवैध खनन-संजीव गुप्ता पर 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना
समरनीति न्यूज, बांदा: अवैध खनन पर ''समरनीति न्यूज'' की खबर सच साबित हुई। 6 दिसंबर को ''समरनीति न्यूज'' ने मरौली में अवैध खनन संबंधित खबर प्रकाशित की। 6 दिसंबर को ही बांदा जिलाधिकारी श्रीमति जे.रीभा के आदेशों पर संयुक्त टीम ने मरौली खदान पर छापा मार दिया। राजस्व और खनिज अधिकारियों के छापे में मरौली खदान पर अवैध खनन पकड़ा गया है। खबर सच साबित हुई। प्रशासन ने खदान पट्टाधार बालू कारोबारी कानपुर के संजीव गुप्ता पर 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना ठोकते हुए नोटिस जारी की है।
''समरनीति न्यूज'' ने 6 दिसंबर को छापी खबर, उसी दिन छापा
इसकी जानकारी जिला सूचना विभाग की ओर से दी गई है। बताते चलें कि अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी श्रीमति जे. रीभा लगातार सख्त रुख अपना रही हैं। इसी क्रम में लगातार कार्रवाई जारी है।
राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में खुलासा
जानकारी के अनुसार, बांदा...
