Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: illegal mining continues in Banda’s Pathri and Bhuredi gold mines

बांदा में शहर से पास भूरेड़ी (सोना) और पथरी खदानों में खुलेआम अवैध खनन, सीमांकन के बाहर मशीनों से ढुलाई

बांदा में शहर से पास भूरेड़ी (सोना) और पथरी खदानों में खुलेआम अवैध खनन, सीमांकन के बाहर मशीनों से ढुलाई

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर से सटी भूरेड़ी सोना और पथरी खदानों में अवैध खनन जोरों पर है। सूत्रों की माने तो पथरी और भूरेड़ी खदानों पर सीमांकन क्षेत्र के बाहर जाकर अवैध खनन किया जा रहा है। सरकार को रोज लाखों रुपए का चूना लग रहा है। इस खदान का पट्टा मयूर बाक्साइट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के निदेश रवीश गंभर के नाम से है। आसपास के क्षेत्र से बालू निकालने का मामला वहीं भूरेड़ी खदान (सोना खदान) शहर से लगी हुई है। इसमें किसी भी समय अवैध खनन होते देखा जा सकता है। इस खदान का पट्टा रिद्धी-सिद्धी हाउसिंग प्राईवेट लिमिटेड निदेशक देवेंद्र सिंह भाटी के नाम पर स्वीकृत है। बताया जा रहा है कि दिन रात खदान की सीमा से बाहर मशीनों से बालू की ढुलाई हो रही है। छापेमारी के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध खनन एक स्थानीय नेता के संरक्षण में इन खदानों पर जमकर अवैध खनन का पूरा खेल चल रहा है। वहीं पथरी और स...