आजम खान बोले-‘मैं तो मुर्गी चोर मुझे सुरक्षा कैसे?..सुरक्षा लेने से इंकार..बताई यह वजह..
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: सपा के पूर्व मंत्री आजम खान बीते सितंबर महीने में 23 महीने बाद जमानत पर जेल से छूटे हैं। सरकार ने उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा बहाल की है। सपा नेता आजम खान ने बिना लिखित सूचना और आश्वासन के इस सुरक्षा को लेने से इंकार कर दिया है। आजम ने तंज कसते हुए कहा है कि 'मैं मुर्गी चोर-बकरी चोर हूं, मुझे 21 साल की सजा है, मुझे कैसे सुरक्षा मिल रही है, मुझे भरोसा नहीं है।'
लिखित जानकारी और गाड़ी-खर्चे के बिना सुरक्षा लेने से इंकार
आजम खान ने कहा है कि जब तक मेरे पास कोई तहरीर (लिखित) सूचना नहीं आती है, तबतक सुरक्षा नहीं लेंगे। कहा है कि 'मुझे हालात ने इतना सिखा दिया है।'
ये भी पढ़ें: UP: आजम खान की सुरक्षा बहाल-वाई कैटेगरी का कवर फिर मिला
कहा कि उनके पास सुरक्षा मिलने की कोई अधिकारिक सूचना नहीं है। कहा कि कैसे यकीन कर लें कि हाथों में हथियार लिए, खाकी कपड़े पहने लोग...
