Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: House collapsed dueto lightning in Banda-one brother died-other is in critical condition

बांदा में आकाशीय बिजली का कहर, धमक से मकान ढहा-एक भाई की मौत-दूसरा गंभीर

बांदा में आकाशीय बिजली का कहर, धमक से मकान ढहा-एक भाई की मौत-दूसरा गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के उतरवां गांव के मजरा कल्लूपुरवा के अवधेश यादव के बेटे 22 साल के अभिषेक अपने बड़े भाई के साथ घर में सो रहे थे। बताते हैं कि आज शनिवार सुबह बारिश में तेज धमाके के साथ पास में आकाशीय बिजली गिरी। धमक से उनका मकान ढह गया। मलबे में दबे दोनों भाई, एक गंभीर इससे अभिषेक और उनके भाई पंकज (24) मकान के मलवे में दब गए। किसी तरह परिवार के लोगों ने आसपास के लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। तबतक अभिषेक की सांसें थम चुकी थीं। दूसरे घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का घटना से रो-रोकर बुरा हाल है। ये भी पढ़ें:  चित्रकूट: कमिश्नर-डीआईजी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा  ये भी पढ़ें:  चित्रकूट: कमिश्नर-डीआईजी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा  https://samarneetinews.com/chitrakoot-commissioner-dig-visited-f...