Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Horrific accident in Banda-five dead two referred to Kanpur

बांदा में भीषण हादसे, पांच की मौत-दो कानपुर रेफर-मृतकों में पूर्व प्रधान का भाई भी शामिल

बांदा में भीषण हादसे, पांच की मौत-दो कानपुर रेफर-मृतकों में पूर्व प्रधान का भाई भी शामिल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बीते 24 घंटों में बांदा जिले में भीषण हादसे हुए। अलग-अलग जगहों पर हुए इन दुर्घटनाओं में एक मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं दो भाइयों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। मरने वालों में एक पूर्व प्रधान का भाई भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के तिलकनगर के रहने वाले पूर्व प्रधान भैरमदीन कोटार्य के छोटे भाई मुखराम (42) दोस्तों से मिलने भुजियारीपुरवा गए थे। रात में बाइक से लौटते समय ट्रैक्टर ने मारी टक्कर रात में बाइक से लौटते समय एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हालत में राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई का कहना है कि मुखराम भदौही में पीसीएफ में कर्मचारी थे। छुट्टी पर गांव आए हुए थे। अपने पीछे पत्नी रानी देवी के अलावा 3 बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं। ट्रैक्टर समेत चालक मौके स...