
UP Weather: पश्चिमी यूपी समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट-ललितपुर में सबसे ज्यादा..
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश लगातार जारी है। पूरब से लेकर पश्चिम तक बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग लखनऊ ने प्रदेश के कुछ जिलों में दो दिन भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट हुआ है। तराई-पश्चिम के 20 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने का अलर्ट है।
ललितपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में सबसे ज्यादा 132 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (लखनऊ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मंगलवार को
नेपाल और उत्तराखंड से सटे तराई में भारी बारिश की संभावना है। अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के पूर्वी, तराई और पश्चिमी इलाकों में कही हल्की, कहीं भारी बारिश का अनुमान है।
इन जिलों में...