Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: High tension power wire dropped

देखें लाइव वीडियोः हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकराया ताजिया, आग के बाद करंट से 17 झुलसे, चार रेफर

देखें लाइव वीडियोः हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकराया ताजिया, आग के बाद करंट से 17 झुलसे, चार रेफर

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, अमरोहाः आज यहां जिले के डडौली थाना क्षेत्र के ग्राम असगरी में ताजिया से टकराने के बाद हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर मोहर्रम के जुलूस में शामिल ट्राली पर गिर गया। इससे ट्राली पर सवार 17 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर हड़कंप मच गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। किसी तरह ट्रैक्टर को किनारे किया गया। लेकिन तबतक 17 लोग गंभीर रूप से झुलस चुके थे। गनीमत यह रही कि तार टूटकर नीचे नहीं गिरा। वरना सैकड़ों लोगों की जान से हाथ धोना पड़ता। बताते हैं कि सैकड़ों लोगों का हुजूम मोहर्रम का जुलूस लेकर गांव असगरी से करबला की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान रास्ते में ताजिया की उपरी हिस्सा हाईटेंशन तारों से टकरा गया। इससे उसमें आग लग गई। वहीं हाईटेंशन तार से करंट ट्रैक्टर ट्राली में भी उतर गया। ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा लिखाने वाली प्रियंका ने मांगी सुरक्षा  ट्राली...