Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Heropanti Fuss

हीरोपंती फुस्स : सुबह-सवेरे तमंचा लेकर बाइक दौड़ा रहा युवक नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार

हीरोपंती फुस्स : सुबह-सवेरे तमंचा लेकर बाइक दौड़ा रहा युवक नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : आज एक युवक की हीरोपंती फुस्स हो गई। तमंचा लगाकर बाइक दौड़ाना भारी पड़ा। दरअसल, कानपुर में एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक कमर में तमंचा लगाकर सुबह-सवेरे बाइक दौड़ा रहा था। शहर के टाट मिल चौराहे पर सिग्नल तोड़ते हुए वह नयापुल बाबूपुरवा की ओर बढ़ा। तभी टाटमिल चौराहे पर तैनात यातायात कर्मी शंकर शरण तिवारी और होमगार्ड राजेश तिवारी ने उसे पकड़ लिया। जमीन पर गिरा तमंचा-कारतूस ट्रैफिक नियम तोड़ रहे बाइक चालक से दोनों यातायात कर्मियों ने पूछताछ की। हड़बड़ाहट में बाइक सवार की कमर में लगा तमंचा और कारतूस जमीन पर गिर गए। यातायात पुलिस जवान और होमगार्ड ने तमंचे और कारतूस को उठाकर युवक को पकड़ लिया। बाद में रेल बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। ये भी पढ़ें : UP : 25 IPS अधिकारियों के तबादले, यूपी पुलिस...