
UP Weather: संभलकर रहें.., कानपुर-बुंदेलखंड समेत 20 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट
समरनीति न्यूज, बांदा: UP Weather Today: भीषण गर्मी पूरे प्रदेश में कहर ढा रही है। इसी बीच लखनऊ मौसम विभाग ने आज कानपुर आसपास और बांदा-झांसी पूरे बुंदेलखंड में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। लोगों से सावधान रहने को कहा है। 20 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को कानपुर-बुंदेलखंड समेत आसपास के 20 जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की है।
कानपुर रहा सबसे ज्यादा गरम
बताते हैं कि शुक्रवार को कानपुर में सबसे ज्यादा 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। प्रयागराज में पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बुंदेलखंड के जिलों में भी भीषण गर्मी रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 26 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। ऐसे में 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बूंदाब...