Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Health Department Banda

Banda: लगातार चलेगा स्कूलों में टीकाकरण, अपर निदेशक स्वास्थ्य ने किया शुभारंभ 

Banda: लगातार चलेगा स्कूलों में टीकाकरण, अपर निदेशक स्वास्थ्य ने किया शुभारंभ 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: शहर के प्राथमिक विद्यालय बलखंडीनाका (कम्पोजिट छत्रसाल स्कूल स्टेशन रोड) में बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। यह टीकाकरण अपर निदेशक डा. रेखा रानी ने किया। बताते हैं कि टीकाकरण का यह अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा। अभियान के तहत सभी राजकीय एवं निजी स्कूलों व मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को टीके लगेंगे। गंभीर बीमारियों से बचाएंगे टीके यह टीके टीडी-10 (कक्षा-05, 10 वर्ष आयु के बच्चे) तथा टीडी-16 (कक्षा-10, 16 वर्ष आयु के बच्चों) को लगाए जाएंगे। बच्चों को टीडी वैक्सीन के माध्यम से गलघोंटू व टिटनेस बीमारी से बचाव के ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा हाई प्रोफाइल रेप केस में गुटका कारोबारी और ठेकेदार की जमानत खारिज लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर डा अजय कुमार, डा आरएन प्रसाद, डा. विजय शंकर केसरवानी, डा. हामिद सैय्यद, डा वर्षा नायर, अवंतिका तिव...