
महाकुंभ से लौटीं वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: MahaKumbh2025: सुंदर साध्वी के नाम से वायरल हुईं सोशल मीडिया इन्फुलेन्सर हर्षा रिछारिया कुंभ से वापस लौट गई हैं। दरअसल, अखाड़े के साधुओं के शाही स्नान में रथ पर सवार होने को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया में उनके खिलाफ लगातार कटाक्ष हो रहे थे।
विवाद बढ़ता देख लिया फैसला
हर्षा की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। उतनी ही तेजी से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू किया। खुद को लेकर विवाद बढ़ता देख अब हर्षा महाकुंभ से वापस लौट गई हैं।
दरअसल, कुछ साधु संतों ने भी उनके महाकुंभ2025 में आने पर आपत्ति जताई थी। बताते चलें कि इस महाकुंभ में हर्षा रिछारिया फोटोज वायरल होने के कारण छाई रहीं।
साध्वी वाली वेशभूषा से खींचा था सबका ध्यान
उनकी साध्वी वाली वेशभूषा के कारण सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ। आध्यात्म के प्रति उनकी आस्था और ...